`युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान में क्रिकेट से हो रहा है बदलाव`

`युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान में क्रिकेट से हो रहा है बदलाव`

`युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान में क्रिकेट से हो रहा है बदलाव`मीरपुर : एशिया कप में पहली बार खेलते हुए अफगान क्रिकेटरों ने अपने जुझारूपन से सभी का दिल जीत लिया और युद्ध की विभीषिका झेल चुके देश में पराक्रम की नई परिभाषा गढी है। वाइस ऑफ अमेरिका के लिये एशिया कप कवर कर रहे अफगानी पत्रकार मतिउल्लाह आबिद नूर ने कहा, ‘‘क्रिकेट से युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में काफी बदलाव आ रहा है। आज के युवा के नायक बदल गए हैं। अब युद्ध माफिया नहीं बल्कि क्रिकेटर उनके हीरो हैं।’’ यह वही अफगानिस्तान टीम है जिसने चार साल पहले वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के आटोग्राफ मांगे थे।

वाशिंगटन में बसे इस पत्रकार ने कहा, ‘‘यह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ उनकी पहली मुलाकात थी। महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह उनके लिये बड़े नाम थे। हमारे विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद धोनी के बड़े फैन हैं और खुद को एमएस कहते हैं।’’ अफगानिस्तान ने यहां एक मार्च को बांग्लादेश को 32 रन से हराकर टेस्ट खेलने वाले किसी देश पर पहली जीत दर्ज की। नूर ने कहा, ‘‘तीन दशक पहले अफगानिस्तान का मतलब माफिया, ड्रग तस्करी, आतंकवाद था लेकिन क्रिकेट ने देश को बदला है। अब हामिद हसन, शापूर जदरान युवाओं के हीरो हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 22:20

comments powered by Disqus