बेटी की nude तस्वीरों से भारतीय मूल के अरबपति को किया ब्लैकमेल

बेटी की nude तस्वीरों से भारतीय मूल के अरबपति को किया ब्लैकमेल

न्यूयॉर्क : भारतीय-अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला के परिवार को कथित रूप से ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ा क्योंकि खोसला की बेटी के पूर्व प्रेमी ने धमकी दी थी कि अगर उसे धन नहीं दिया गया तो वह उसकी कथित अश्लील (न्यूड) तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा।

‘स्मोकिंग गन’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक डगलस टारलो को कथित वसूली के प्रयास के मामले में पिछले सप्ताह एफबीआई ने गिरफ्तार किया।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 08:41

comments powered by Disqus