कैमरन ने मोदी को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया

कैमरन ने मोदी को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया

कैमरन ने मोदी को ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर शुक्रवार को बधाई दी और उन्हें अपने देश की यात्रा करने के लिये आमंत्रित किया। 2002 के गुजरात के दंगों के चलते दशक पुराने मोदी के बहिष्कार को खत्म करते हुए ब्रिटेन ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश है।

कैमरन ने मोदी की पार्टी पर जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह भारत की अगली सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। मोदी ने कैमरन के न्यौते को स्वीकार कर लिया।

दस डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने आज सुबह नरेन्द्र मोदी को भारतीय चुनाव में उनकी रिकार्ड जीत पर बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के ब्रिटेन यात्रा के निमंत्रण से खुश हैं। दोनों नेता ब्रिटेन-भारत के रिश्तों की महत्ता पर सहमत हुए और आने वाले महीनों में इसे मजबूत करने के लिये साथ मिलकर काम करने पर सहमति जतायी।’’

ब्रिटेन ने 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी के साथ लगभग सभी रिश्ते खत्म कर दिये थे। लेकिन अक्तूबर 2010 में इसके भारत में उच्चायुक्त जेम्स बेवन की मोदी से मुलाकात के बाद नये रिश्तों में एक अनुकूल शुरुआत हुई। दंगों को लेकर अमेरिका और यूरोपीय शक्तियों ने मोदी का बहिष्कार कर दिया था।

कैमरन दुनिया के उन प्रमुख नेताओं में से एक हैं जिन्होंने सबसे पहले मोदी को बधाई दी है। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने भी दोनों देशों के घनिष्ठ संबंध पर अपना बयान जारी किया। विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी और भाजपा को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं तथा आगामी महीनों में भारत के साथ गहरी साझेदारी के साथ काम करने के प्रति आशान्वित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘81.5 करोड़ योग्य मतदाताओं, 915,000 मतदान केंद्रों और पांच सप्ताह के दौरान नौ चरण तक चले मतदान के साथ भारत ने दुनिया में सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र का जश्न मनाया।’’ प्रवासी भारतीयों के मामलों की पैरोकार सांसद प्रीति पटेल ने भी ब्रिटिश गुजराती समुदाय की ओर से मोदी को बधाई दी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 09:19

comments powered by Disqus