Last Updated: Friday, October 25, 2013, 19:46

कोलंबो : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अगले माह राष्ट्रमंडल सम्मेलन के दौरान मानवाधिकारों को लेकर श्रीलंका सरकार से बिल्कुल साफ-साफ बात करने का वादा किया है। वह श्रीलंका के तमिल बहुल उत्तरी क्षेत्र का दौरा करेंगे। यह क्षेत्र एक समय जातीय संघर्ष का केन्द्र रहा है।
कैमरन श्रीलंका के युद्ध प्रभावित रह चुके इस तमिल क्षेत्र का दौरा करने वाले किसी अन्य देश के पहले प्रमुख बन जायेंगे। कैमरन ने श्रीलंका द्वारा आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में हिस्सा लेने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘मेरा फैसला इस लिहाज से सही है कि वहां हम राष्ट्रमंडल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और श्रीलंका सरकार से स्पष्ट बातचीत करेंगे।’’
म्यामां की नेता आंग सान सू ची के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘संघर्ष के बाद उन्होंने जो कुछ किया, उससे मैं खुश नहीं हूं। हमारी इन बिंदुओं पर उनसे स्पष्ट बातचीत होगी।’’ यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने संवाददाता सम्मेलन में उनके द्वारा दिए गए बयान का अंश जारी किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 19:46