Last Updated: Monday, December 30, 2013, 18:35
ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विपक्षी प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी की महिला समर्थकों के बीच संघर्ष के कारण सोमवार को तनाव बढ़ गया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सैकड़ों समर्थक सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर प्रदर्शन करने निकले।
जैसे ही जुलूस मुख्य द्वार के समीप पहुंचा, प्रधानमंत्री शेख हसीना की समर्थक महिला कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव कर दिया। इसके बाद वकीलों ने भी उन पर पथराव किया। यह पथराव करीब डेढ़ घंटे चलता रहा। बाद में सत्ताधारी अवामी लीग पार्टी के सैकड़ों पुरुष समर्थकों के पथराव में शामिल होने के बाद वकीलों को वापस लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि जिया ने सभी वर्गो के लोगों से रविवार को ढाका में विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने की अपील की थी। वह चाहती हैं कि सरकार पांच जनवरी को तय आम चुनाव को रद्द कर दे। विपक्ष के मार्च फॉर डेमोक्रेसी के कारण पूरे देश में हिंसा भड़की है।
हसीना की सत्ताधारी पार्टी ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों का प्रतिरोध करने का फैसला किया है और अपने कार्यकर्ताओं से ढाका के प्रवेश मार्गो की निगरानी करने को कहा है। विपक्ष ने कहा है कि यदि हसीना ने सत्ता छोड़कर एक गैरदलीय कार्यवाहक सरकार के अधीन चुनाव नहीं करवाए तो वह चुनाव का बहिष्कार करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 18:35