Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 23:15
जिंदो (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरिया में हुए नौका हादसे में मरने वालों की संख्या आज 120 का आंकड़ा पार कर गयी। गोताखोर समुद्र तल से शवों को निकालने का काम तेजी से कर रहे हैं और इस बीच पुलिस ने डूबी नौका के चालक दल के और दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया। अच्छे मौसम और शांत समुद्र के कारण गोताखोरों का काम कुछ आसान हुआ है, लेकिन पानी के भीतर दृश्यता अभी भी खराब होने के कारण उन्हें अंधेरे में नौका के गलियारों और केबिनों को खंगालना पड़ रहा है। नौका पिछले बुधवार को डूब गयी थी
शांतिकाल में दक्षिण कोरिया में हुए सबसे वीभत्स हादसे में नौका पर सवार 476 लोगों में से करीब 200 लोग अभी भी लापता हैं । लापता लोगों में से ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है और 181 लोग अभी भी लापता हैं।
पीड़ितों के परिजन ने जिंदो द्वीप के बंदरगाह पर जमा होकर आज शोक मनाया। ज्यादातर लोगों को अभी अपने प्रियजनों का शव निकाले जाने का इंतजार है। नौका ‘सेवोल’ के डूबने के बाद शुरूआती दिनों में उनका गुस्सा बचाव कार्य की धीमी गति को लेकर था। लेकिन धीरे-धीरे लोगों के जीवित बचने की संभावनाएं समाप्त होने के बाद अब वह अपने परिजनों का शव मिलने में देरी से दुखी हैं।
लापता छात्र के पिता, एक किसान का कहना है, मैं बस अपना बेटा वापस चाहता हूं। मैं बस उसे गले लगाकर अंतिम विदाई देना चाहता हूं। उसके ठंड और अंधेरे में पड़े होने का विचार मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। ऐसे बड़े हादसों को पीछे छोड़ आने की बात सोचने वाले इस आधुनिक देश में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मरने से काफी गुस्सा है। लोगों को गुस्सा कई तरह से निकल रहा है.. लोग तटरक्षक बल के कर्मियों को तमाचा मार रहे हैं, प्रधानमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को लोग धक्का दे रहे हैं और उन्हें अपने सवालों के तीरों से घायल कर रहे हैं।
लेकिन लोगों में सबसे ज्यादा नफरत नौका के कप्तान ली जून-सेओक के प्रति है। ली को इस सप्ताहांत गिरफ्तार किया गया और उसपर लापरवाही करने और अपने यात्रियों को छोड़कर भागने का आरोप लगा है। नौका के चालक दल के छह सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था और अभियोजकों ने बताया कि दो अन्य सदस्यों को मंगलवार को हिरासत में लिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 23:15