अफगानिस्तान के चुनाव परिणाम की घोषणा आज

अफगानिस्तान के चुनाव परिणाम की घोषणा आज

काबुल : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में पहले दौर में धोखाधड़ी की जांच के कारण एक दिन की देरी होने की वजह से चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। हामिद करजई का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 5 अप्रैल को हुए चुनाव के संपूर्ण परिणाम पिछले महीने के आखिर में घोषित कर दिए गए थे, लेकिन धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कुछ हफ्तों तक हुई छानबीन का अंतिम घोषणा में असर दिखाई दे सकता है।

प्रारंभिक नतीजों में आठ में से किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले, जिसके बाद दो शीर्ष प्रत्याशियों के बीच दूसरे दौर की दौड़ का संकेत मिला। अफगानिस्तान पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता अंतरण से गुजर रहा है। राष्ट्रपति पद के लिए कड़े मुकाबले में पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री अशरफ गनी हैं। पहले दौर में अब्दुल्ला को 44.9 प्रतिशत और गनी को 31.5 प्रतिशत वोट मिले।

स्वतंत्र निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि वह स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे बयान जारी करेगा। अब्दुल्ला ने कहा कि उनके अभियान के दौरान धोखाधड़ी से मतदान के सबूत मिले, जिसका अंतिम परिणामों पर अहम असर पड़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र के मिशन ने अफगानिस्तान में मतदान का स्वागत किया है लेकिन अधिकारियों को आगाह किया है कि उन्हें धोखाधड़ी के सभी आरोपों पर सही से ध्यान देना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 00:34

comments powered by Disqus