Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 09:28

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की अपने भारतीय समकक्ष सलमान खुर्शीद से शीघ्र बातचीत करने की उम्मीद है क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं जो एक भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी की अकेली घटना से पटरी से नहीं उतर सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जेन पसाकी ने कहा कि अमेरिका को भारत से 39 वर्षीय देवयानी खोबरागड़े को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में स्थानांतरित करने का कोई अनुरोध नहीं मिला है। इससे खोबरागड़े को जरूरी कूटनीतिक छूट प्राप्त होगी जबकि न्यूयार्क में अदालती कार्यवाही जारी रहेगी।
गौरतलब है कि 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी खोबरागड़े को 12 दिसंबर को वीजा धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। पसाकी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं जो इस अकेली घटना से पटरी से नहीं उतर सकता। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 09:28