Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 09:21

न्यूयार्क : एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवयानी खोबरागड़े प्रकरण के बाद भारत-अमेरिका के संबंधों को पहुंचे नुकसान की शीघ्र भरपाई होने की संभावना नहीं है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि इस मामले का निपटारा अमेरिकी अधिकारी और बेहतर तरीके से कर सकते थे।
‘हाशिये पर भारत-अमेरिका संबंध’ शीषर्क वाले एक इंटरनेशनल अखबार के संपादकीय में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण यह सबक देता है कि चूंकि दोनों देश लोकतंत्र हैं इसलिए कोई भी संबंधों को कायम रखने के लिए कड़ी मेहनत से बच नहीं सकता। इसमें कहा गया है कि इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच निष्पक्षता और समानता जैसे बुनियादी चीजों पर मतभेद उजागर हुए।
संपादकीय में कहा गया है कि भारत-अमेरिका संबंधों को पहुंचे नुकसान की शीघ्र भरपाई होने की संभावना नहीं है। इस मामले का निपटारा और बेहतर तरीके से किया जा सकता था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 09:21