Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 10:07

न्यूयार्क : देवयानी खोबरागड़े के वकील ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने वीजा धोखाधड़ी के आरोपों पर भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी और जांच में गड़बड़ी की क्योंकि एक संघीय एजेंट ने नौकरानी के वेतन को लेकर पेश कागजातों को पढने में ‘गंभीर’ गलती की। खोबरागड़े के वकील डेनियल आर्शचक ने कहा कि राजनयिक सुरक्षा सेवा एजेंट मार्क स्मिथ को खोबरागड़े की गिरफ्तारी और जांच का जिम्मा सौंपा गया।
आर्शचक ने कहा कि स्मिथ ने डीएस-160 फार्म को पढने में गलती की जो घरेलू कामगार संगीता रिचर्ड के वीजा आवदेन के समर्थन में दिया गया था। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने दुर्भाग्यपूर्ण और गलत ढंग से यह माना कि फार्म में 4,500 डॉलर प्रतिमाह वेतन संगीता को दिया जाने वाला है जबकि इसमें नियोक्ता द्वारा अमेरिका में अर्जित आधार वेतन की बात की जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 08:57