Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 10:22
वाशिंगटन : अमेरिकी मार्शल्स सर्विस (यूएसएमएस) ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले सप्ताह न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी ‘कपड़े उतारकर तलाशी’ ली गई थी और यही प्रक्रिया अन्य गिरफ्तार लोगों के साथ भी अपनाई गई थी।
यूएसएमएस की प्रवक्ता निक्की क्रेडिक-बैरेट ने बताया, ‘जांच की प्रक्रिया पर मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि न्यूयार्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में यूएसएमएस द्वारा गिरफ्तार अन्य लोगों के साथ जो प्रक्रिया अपनाई जाती है उनके साथ भी वही प्रक्रिया अपनाई गई।’ उन्होंने इस बात जोर दिया कि जांच के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
उन्होंने बताया, ‘यूएसएमएस हिरासत के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ हम मानक प्रक्रियाओं का अनुकरण करते हैं।’ क्या उन्हें कारागार में मादक पदार्थ सेवनकर्ताओं के साथ रखा गया था, इस प्रश्न की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार की गईं राजनयिक को अदालती कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रही बचाव पक्ष की अन्य महिला कैदियों के साथ एक ही कोठरी में रखा गया था।’ हालांकि उन्होंने उनकी गिरफ्तारी को लेकर यह कहते हुए किसी भी दृष्टिकोण से इंकार किया, यूएसएमएस कोई गिरफ्तार करने वाली एजेंसी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 10:22