Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 17:16

वाशिंगटन : निष्कासित की गई भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े पर अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रभावी रूप से पाबंदी लगा दी गई है। विदेश विभाग ने कहा है कि उनका नाम वीजा एवं आव्रजन निगरानी प्रणाली में डाला जाएगा ताकि नियमित स्तर पर वीजा जारी होने से रोका जा सके।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि देवयानी की अमेरिका से रवानगी की वजह से 39 वर्षीय राजनयिक के खिलाफ आरोपों में परिवर्तन नहीं हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘उनका नाम वीजा और आव्रजन निगरानी प्रणालियों में डाला जाएगा ताकि भविष्य में उन्हें कोई सामान्य वीजा जारी होने से रोका जा सके और उनकी वापसी पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सके।’ विदेश विभाग की प्रवक्ता की टिप्पणी से स्पष्ट है कि देवयानी के साथ एक तरह से ‘अवांछित व्यक्ति’ के तौर पर व्यवहार किया जाएगा और उन्हें अमेरिका आने की तभी इजाजत दी जाएगी जब वह अदालत के अधिकार क्षेत्र को स्वयं स्वीकार करेंगी।
देवयानी का विवाह भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक से हुआ है तथा उनकी छह एवं तीन साल की दो बेटियां हैं, जिन्हें अब भारत लाने की जरूरत पड़ सकती है।
अमेरिका ने कहा है कि नई दिल्ली लौट गई देवयानी के पास अब राजनयिक छूट उपलब्ध नहीं है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है। प्रवक्ता ने कहा, ‘उनकी (देवयानी के) रवानगी से पहले उन्हें और भारत सरकार को बता दिया गया था कि उन्हें अदालत की पेशी के अलावा अमेरिका वापसी की इजाजत नहीं होगी।’ गुरुवार को न्यूयार्क की अदालत में देवयानी को अभ्यारोपित किया गया था जिनमें उन पर वीजा धोखाधड़ी और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया था।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया ‘आरोप यथावत हैं। ऐसे प्रत्येक मामले में मानक प्रक्रिया हैं जिनका हम पूरी तरह पालन करते हैं।’ देवयानी को गत वर्ष 12 दिसंबर को गिरफ्तार करने के बाद उनकी कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी और उन्हें जेल में अपराधियों के साथ रखा गया था। इससे भारत एवं अमेरिका के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके जवाब में भारत ने यहां अमेरिकी राजनयिकों की कुछ श्रेणियों को मिलने वाले विशेषाधिकार कम कर दिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 17:16