भारत के साथ डीजीएमओ की बैठक जल्‍द: पाकिस्तान । DGMOs meeting with India soon: Pakistan

भारत के साथ डीजीएमओ की बैठक जल्‍द: पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए जल्द ही दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक होने का ऐलान करते हुए उम्मीद जताई है कि इस कदम से रुकी हुई समग्र वार्ता की बहाली में मदद मिलेगी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने आज कहा कि न्यूयॉर्क में दोनों प्रधानमंत्री की मुलाकात में बनी सहमति के आधार पर डीजीएमओ की बैठक जल्द होगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इससे अधिकारियों के बीच आगे के संपर्क को बल मिलेगा तथा फिर समग्र वार्ता को बहाल करने की दिशा में बढ़ा जा सकेगा।

यह पूछे जाने पर कि डीजीएमओ की बैठक कब होगी, उन्होंने कहा कि काम शुरू हो चुका है और तिथियों के बारे में प्रक्रिया चल रही है। चौधरी ने उम्मीद जताई कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति सामान्य हो जाने के बाद समग्र वार्ता बहाल हो जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात को ‘सकारात्मक और रचनात्मक’ करार दिया।

पाकिस्तानी सरकार का यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले भारतीय सेना ने कहा कि केरान सेक्टर में घुसपैठियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान उसके पांच जवान घायल हो गए। इस इलाके में 24 सितम्बर को 30 से 40 आतंकवादियों ने कथित तौर पर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 23:44

comments powered by Disqus