Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 11:07

लंदन : ब्रिटेन के एक सांसद और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक सिख सदस्य ने आज दावा किया कि अत्यंत गोपनीय दस्तावेजों के अनुसार प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर की सरकार ने 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने की ऑपरेशन ब्लू स्टार योजना में इंदिरा गांधी की मदद की थी।
लेबर पार्टी के सांसद टॉम वाटसन और इंदरजीत सिंह ने कहा कि ब्रिटेन के 30 साल के शासन के तहत जारी दस्तावेजों में वो कागज भी शामिल हैं जिनसे यह पता चलता है कि थचर ने विशेष वायु सेवा को स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की योजना में भारत सरकार की मदद करने का काम सौंपा था। वाटसन ने कहा कि सरकार ने जाहिर तौर पर कुछ और दस्तावेजों को गुप्त रखा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ब्रिटिश सिख और मानवाधिकारों को लेकर चिंतित सभी लोग जानना चाहेंगे कि इस अवधि में और इस घटनाक्रम में ब्रिटेन की सहभागिता किस स्तर तक थी और हम विदेश मंत्री से कुछ जवाब की भी अपेक्षा करेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 08:24