नशे में धुत यात्री से मची थी विमान अगवा करने की खलबली

नशे में धुत यात्री से मची थी विमान अगवा करने की खलबली

नशे में धुत यात्री से मची थी विमान अगवा करने की खलबलीजकार्ता: वर्जिन आस्ट्रेलिया के विमान पर सवार नशे में धुत उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया जिसने विमान के काकपिट में घुसने की कोशिश से खलबली मचा दी थी और अपहरण का अलर्ट जारी करने की नौबत आ गई।

वर्जिन आस्ट्रेलिया के एक अधिकारी हेरू सुदजानमिको ने स्पष्ट किया, ‘यह कोई अपहरण नहीं था, यह गलत संचार का मामला था।’ सुदजानमिको ने कहा, ‘वहां जो कुछ हुआ वह यह था कि नशे में धुत था..ज्यादा शराब पीने से वह आक्रामक तरीके से हरकत कर रहा था। ’ उधर, राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता सुहार्दी आलियस ने बताया कि इस घटना के संबंध में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 13:20

comments powered by Disqus