Last Updated: Friday, March 28, 2014, 14:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: एक कंडोम कंपनी #TurnOffToTurnOn अभियान के तहत एक वीडियो के जरिए संदेश दे रही है। इस अभियान के तहत एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कई कपल दिख रहे हैं। लेकिन वो सभी साथ होते हुए भी मानसिक रूप से अलग-अलग दिख रहे हैं। अपनी मंगेतर,गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी के साथ होते हुए भी वह उनसे दूर है।
कोई ब्रेकफास्ट कर रहा है, कोई टीवी देख रहा है, कोई शॉपिंग कर रहा है। दुल्हा-दुल्हन गाड़ी में बैठे हैं। लेकिन इन सबमें आपको एक बात कॉमन दिखेगी कि सभी अपने-अपने गैजेट्स में व्यस्त हैं। साथी के साथ शारीरिक रूप से मौजूद तो हैं लेकिन मानसिक रूप से नहीं। बैकग्राउंड में `I can`t help myself` गाना बज रहा है। लेकिन तभी वीडियो का अंत होता है एक रोमांटिक सीन के साथ। अर्थ ऑवर के शुरू होते ही दुनिया भर में बत्तियां बुझने लगती हैं । फिर ये कपल्स भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भूलकर लाइट ऑफ कर देते हैं और एक-दूसरे के प्यार में खो जाते हैं।
गौर हो कि 29 मार्च को अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है। स्थानीय समय के मुताबिक भारत शनिवार शाम 8:30 से 9:30 बजे के बीच बत्तियां बुझाकर पर्यावरण संरक्षण की इस वैश्विक मुहिम में शामिल होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 28, 2014, 09:23