Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 19:16

ब्रूनेई: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह के अंत में निर्धारित अपनी चीन की यात्रा के दौरान चीनी सेना के भारतीय भूभाग में घुसपैठ का मुद्दा उठा सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आगामी यात्रा के दौरान विचार किये जाने वाले मुद्दो को अभी अंतिम रूप दिया जाना है लेकिन जब दो नेता मिलेंगे तो अमन चैन का मुद्दा निश्चित तौर पर उनकी बातचीत का विषय होगा।
यह पूछे जाने पर कि सिंह के इस माह के अंत में चीन यात्रा के दौरान भारतीय भूभाग में चीनी सेना की घुसपैठ के मामले को उठाया जायेगा, उन्होंने कहा कि चीन के साथ शांति बनाये रखने के लिये जो जरूरी है उन मुद्दों पर प्रधानमंत्री निश्चित तौर पर बातचीत करेंगे। चार दिवसीय इंडोनेशिया और ब्रूनेई की यात्रा पर पहुंचे सिंह का इस माह के अंत तक रूस और चीन की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है।
सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष अमन चैन कायम करने को प्रतिबद्ध हैं और इन मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। सीमा के निकट बांध और परियोजनायें बनाने के मसले पर सूत्रों ने कहा कि भारत अपनी परियोजनाओं पर काम कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि अगर आप बडे मुद्दों की ओर देंखे तो वे सीमा से जुडे हुए हैं लेकिन उनका हल जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता। हम बातचीत के बीच में हैं और यह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बातचीत के अंतिम चरण में ही सीमा विवाद के हल के बारे में कोई चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि सभी नकारात्मक अवधारणा के बावजूद, हम शांति के लिये काम करते रहेंगे और हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:16