Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 10:35
वशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि रक्षा मंत्री चक हेगल प्रतिनिधि सभा और सीनेट के 120 सांसदों के इस अनुरोध पर विचार करेंगे कि सिखों को सशस्त्र बलों में उनकी धार्मिक पहचान और चिन्हों के साथ बिना समझौता किए सेवा देने की अनुमति दी जाए।
पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल और जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि हम चिंताओं को समझते हैं और मंत्री :रक्षा: उनपर विचार करके इसपर समुचित प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि हेगल ने इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। दरअसल, मार्च के महीने में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 105 सदस्यों ने अमेरिकी संसद में भारतीय मंच के उपाध्यक्ष जो क्राउली के नेतृत्व में हेगेल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने हेगल से आग्रह किया था कि रक्षा विभाग के भर्ती नियमों में जरूरी बदलाव किए जाएं ताकि जो सिख दुनियाभर में अपनी बहादुरी और साहस के लिए जाने जाते हैं वे भी अमेरिकी सैन्य बलों में अपनी धार्मिक आस्था के साथ शामिल हो सकें।
इस महीने की 24 तारीख को सीनेट की विदेशी मामलों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष रोबर्ट मेनेंडेज ने भी इसी तरह का एक पत्र हेगल को लिखा था। इसके अगले ही दिन भारतीय-अमेरिकी फंड रेजर्स ने भी हेगल को पत्र लिखा, जिसमें सिखों को अमेरिकी सेना में सेवा देने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। किर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्री व्यक्त की गई चिंताओं से अवगत हैं और वह कांग्रेस (संसद) के सदस्यों को इस संबंध में उचित उत्तर देंगे। किर्बी ने बीती जनवरी में पेंटागटन द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों की भावनाओं को समायोजित करने के बदलावों का हवाला देते हुए कहा कि रक्षा विभाग जहां तक मुमकिन हो समान और निष्पक्ष रहना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:35