Last Updated: Friday, November 1, 2013, 08:59
सेंटियागो : मध्य चिली में तीव्र भूकंप आने के कारण राजधानी सेंटियागो में इमारतें हिल गईं लेकिन यहां से तत्काल किसी के हताहत होने या भारी नुकसान की कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने खबर दी है कि इस भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई और इसका केन्द्र कोक्विंबो शहर से करीब 65 किलोमीटर (40 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई पर था।
चिली भूकंप की दृष्टि से दुनिया में सर्वाधिक संवेदनशील देशों में से एक है। वर्ष 2010 में 8.8 तीव्रता वाला भूकंप और फिर सुनामी आने से यहां 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 220,000 घर नष्ट हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 08:59