ईरान में परमाणु संयंत्र के निकट तेज भूकंप, सात की मौत

ईरान में परमाणु संयंत्र के निकट तेज भूकंप, सात की मौत

तेहरान : ईरान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट 5.7 तीव्रता के भूकंप से आज कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। ईरानी संवाद समिति ईरना ने आपात सेवा प्रमुख हस्सान कदमी के हवाले से बताया, ‘अब तक सात लोगों की मौत हुई है और 30 घायल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।’ भूकंप का केन्द्र बोराजान है जो बुशहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है जहां रूस निर्मित परमाणु संयंत्र है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 09:08

comments powered by Disqus