स्नोडेन ने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन दिया

स्नोडेन ने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन दिया

स्नोडेन ने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन दिया ब्राजिलिया : रूस में रह रहे और खुफिया सेवा से जुड़े रहे एडवर्ड स्नोडेन ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने ब्राजील में शरण के लिए आवेदन किया है। स्नोडेन अमेरिकी एजेंसियों के लिए वांछित हैं।

स्नोडेन ने ब्राजील के ग्लोबो टीवी से रविवार को कहा, ‘‘ब्राजील में रहने पर मुझे खुशी होगी।’’ स्नोडेन की रूस में अस्थायी शरण अगस्त में समाप्त हो रही है। वाशिंगटन ने उनके अमेरिकी पासपोर्ट को रद्द कर दिया है। लिहाजा उनके पास यात्रा के सीमित विकल्प हैं।

स्नोडेन ने कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से ब्राजील सहित कई देशों से शरण के लिए पूछा है।

हालांकि ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें स्नोडेन की ओर से शरण का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। साक्षात्कार में स्नोडेन ने कहा है कि वह किसी भी देश को शरण के बदले दस्तावेज नहीं देंगे, क्योंकि शरण मानवीय कारणों के आधार पर दी जानी चाहिए।

हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पास ब्रिटेन और ब्राजील समेत विभिन्न देशों की अमेरिका द्वारा जासूसी कराए जाने से संबंधित काफी दस्तावेज हैं जिन्हें अभी जारी किया जाना बाकी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 12:27

comments powered by Disqus