एलीनॉर रूजवेल्ट सर्वश्रेष्ठ प्रथम महिला : सर्वेक्षण

एलीनॉर रूजवेल्ट सर्वश्रेष्ठ प्रथम महिला : सर्वेक्षण

न्यूयार्क : एक अकादमिक सर्वेक्षण में पाया गया है कि एलीनॉर रूजवेल्ट अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ प्रथम महिला हैं जबकि मिशेल ओबामा इस सर्वेक्षण में पांचवे स्थान पर काबिज रहीं। सिएना कॉलेज/सी-स्पैन की रायशुमारी के इन निष्कर्षों को शनिवार को जारी किया गया।

इससे पहले वर्ष 2008 में हुए सर्वेक्षण में हिलेरी क्लिंटन चौथे स्थान पर थीं लेकिन इस बार के सर्वेक्षण में वह छठे स्थान पर रहीं। सर्वेक्षण में एबिगेल एडम्स ने अपने दूसरे स्थान और जैकलीन केनेडी ने तीसरे स्थान को बरकरार रखा। सर्वेक्षण में डॉली मेडिसन चौथे स्थान पर रहीं।

सर्वेक्षण का आधार 242 इतिहासकारों, राजनीतिक विज्ञानियों और अन्य शोधार्थियों से साक्षात्कार हैं। इन सभी से 10 अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच मेल और ऑनलाइन के जरिए सवाल पूछे गए थे। सिएना कॉलेज सर्वेक्षण वर्ष 1982 से अब तक पांच बार किया जा चुका है और हर बार रूजवेल्ट प्रथम स्थान पर ही रहीं। इस वर्ष सर्वेक्षण के नतीजों को सी-स्पैन के ‘फर्स्ट लेडीज’ टीवी श्रृंखला में भी दिखाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:06

comments powered by Disqus