Last Updated: Monday, November 25, 2013, 23:42
ढाका : बांग्लादेश में चुनावों को लेकर अवामी लीग और मुख्य विपक्षी बीएनपी में गतिरोध के बीच देश के चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को आम चुनाव कराने की आज घोषणा की, जिसपर मुख्य विपक्षी पार्टी ने कल से 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी काजी रकीबुद्दीन अहमद ने कहा, 5 जनवरी, 2014 को मतदान होगा। चुनावों को लेकर अवामी लीग और बीएनपी के बीच गतिरोध गहराने के बीच यह घोषणा की गई।
घोषणा के तुरंत बाद विपक्षी कार्यकर्ताओं ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई स्थानों पर देशी बम से विस्फोट किए जिससे अधिकारियों को अर्धसैनिक ‘बार्डर गार्ड बांग्लादेश’ को ढाका, बोगरा और सिलहट में उतारना पड़ गया।
बीएनपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कल सुबह से 48 घंटों तक रेलमार्ग, जलमार्ग और राजमार्गों पर नाकेबंदी करेगी। टीवी चैनलों ने दिखाया कि बीएनपी ने चुनाव के कार्यक्रम को खारिज करने का फैसला किया है। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अधिकारियों ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बीएनपी एक गैर दलीय अंतरिम सरकार के तहत चुनाव कराए जाने के लिए आंदोलन चला रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा हाल ही में गठित एक बहु दलीय कार्यवाहक सरकार चुनावों की निगरानी करेगी लेकिन बीएनपी ने दावा किया है कि उसके नेतृत्व में होने वाला चुनाव विश्वसनीय नहीं होगा।
अहमद ने कहा कि सांविधिक रूप से स्वतंत्र संस्था चुनाव आयोग को चुनाव पर दोनों बड़ी पार्टियों के सहमत होने के लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ा लेकिन अब हमारे पास और देर करने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक नयी संवैधानिक समय सीमा के तहत 24 जनवरी 2014 तक चुनाव कराने के लिए बाध्य है।
बहरहाल, बीएनपी नीत विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग की घोषणा पर फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन बीएनपी के एक वरिष्ठ नेता ने इस घोषणा से पहले कहा था कि यदि सरकार विपक्ष की मांगों को पूरा किए बगैर इस दिशा में आगे बढ़ती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 23:42