सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव शर्मनाक : अमेरिका

सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव शर्मनाक : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सीरिया में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव शर्मनाक हैं और उसके राष्ट्रपति बशर अल असद चुनाव से पूर्व तक कायम अपनी विश्वसनीयता खो बैठे हैं। सीरिया में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कल हुए थे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कल संवाददाताओं को बताया, सीरिया में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शर्मनाक हैं। बशर अल असद की आज कोई विश्वसनीयता नहीं बची है जो कल तक थी।

उन्होंने कहा, चुनाव एक स्वतंत्र समाज के लोगों के लिए विचार विमर्श का और अपने नेताओं के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का एक अवसर होना चाहिए। उन्होंने कहा , इसके बजाय, सीरिया में आज इस प्रकार की प्रक्रिया के बारे में सोचना भी असंभव है जहां सत्ता पिछले तीन सालों से लगातार स्वतंत्रता और गरिमा के साहसपूर्ण आह्वानों को नकार रही है।

उन्होंने कहा, इसने (प्रशासन ने) जानबूझकर लाखों सीरियाई लोगों के मताधिकारों को नकारा और उन्हीं मतदाताओं का नरसंहार जारी रखा, जिनके प्रतिनिधित्व और सुरक्षा का यह दावा करता है। हार्फ ने कहा कि आज भी हमने रिपोर्टे देखी हैं कि यारमुक और पूर्वी गौटा शरणार्थी शिविरों पर प्रशासन ने गोलीबारी की।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 10:39

comments powered by Disqus