Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 12:40

वॉशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि सोमालिया में अलकायदा से जुड़े अल-शबाब गुट के एक शीर्ष कमांडर को पकड़ने के लिए अमेरिकी नौसेना के सील दस्ते ने अभियान चलाया लेकिन यह अभियान नाकाम रहा। सोमाली मूल के केन्याई नागरिक अब्दीकादिर मोहम्मद अब्दीकादिर को ‘इकरीमा’ के नाम से जाना जाता है। वह अलकायदा के मारे जा चुके सदस्यों हारून फजुल और सलेह नभान का करीबी रह चुका है।
हारून और सलेह ने वर्ष 1998 में नैरोबी स्थित अमेरिकी दूतावास में और वर्ष 2002 में मोम्बासा स्थित एक होटल और एयरलाइन में बम विस्फोट करने में अहम भूमिका निभाई थी। इन विस्फोटों में कई केन्याई और इस्राइली नागरिक मारे गए थे। इकरीमा को पकड़ने के लिए अमेरिकी नौसेना के सील दस्ते ने शुक्रवार को एक अभियान चलाया था लेकिन इकरीमा को पकड़ा नहीं जा सका।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने बताया, अलकायदा और उससे जुड़े गुटों के खिलाफ वर्ष 2001 में तय किए गए सैन्य बल के प्रयोग के अधिकार के तहत रक्षा विभाग ने अनुमति दी थी।लिटल ने बताया कि अमेरिकी बलों का अभियान नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि सोमाली सरकार के साथ काम करते हुए अमेरिकी सेना अल.शबाब के खतरे का लगातार मुकाबला करती रहेगी।
इस अभियान से अवगत एक अधिकारी को सीएनएन ने यह कहते हुए उद्धृत किया ‘‘जब यह साफ हो गया कि हम उसे नहीं पकड़ पाएंगे तो नौसेना कमांडर ने अभियान वापस लेने का फैसला किया। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि परिसर में बच्चों की मौजूदगी भी अभियान वापस लेने का एक कारण थी।
इकरीमा को पकड़ने के लिए अभियान उसी दिन चलाया गया जिस दिन लीबिया में अलकायदा के एक शीर्ष सदस्य अबू अनास अल-लिबी को अमेरिकी बलों ने पकड़ा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल बताया, राष्ट्रपति ने लीबिया और सोमालिया में दोनों ही अभियानों की अनुमति दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 12:19