Last Updated: Monday, December 16, 2013, 09:22
लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी को एक ऐसे सैन्य तानाशाही के समान बताया है, जो अपनी एक ‘समानांतर सरकार’ चलाता है और ‘न्यायिक मार्शल लॉ’ लागू करने की कोशिश करता है।
मुख्य न्यायाधीश पद से इफ्खिार की सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद गिलानी ने कहा, ‘इफ्तिखार चौधरी ने मुझे अवैध ढंग से प्रधानमंत्री पद से हटाकर एक तानाशाह की तरह काम किया था।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पद से मुझे हटाए जाने के बाद एक मुख्य न्यायाधीश और एक तानाशाह में कोई फर्क नहीं रह गया था। इतिहास जस्टिस चौधरी को एक ऐसे तानाशाह के रूप में याद करेगा, जिसने संसद को कमजोर और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को मजबूत किया था।’ वर्ष 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को दोबारा शुरू करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रियांवयन से इनकार करने वाले गिलानी को चौधरी ने प्रधानमंत्री पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 09:22