थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा रिहा

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा रिहा

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा रिहाबैंकाक : थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सैन्य शासकों द्वारा सोमवार को रिहा कर दिया गया। उन्हें तीन दिन पहले तख्तापलट के बाद सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था।

सेना के सहायक प्रवक्ता कर्नल विंथाई सिवारी ने पुष्टि की कि यिंगलक को सेना की हिरासत में रिहा कर दिया गया है।

‘द नेशन’ ने खबर दी कि विंथाई ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि सेना के अधिकारियों द्वारा यिंगलक की निगरानी की जा रही है या नहीं।

गौरतलब है कि सैन्यबलों ने गुरुवार को तख्तापलट करके सत्ता हासिल की थी।

इस बीच, सरकार विरोधी नेता सुथेप थागसुबान को आज वर्ष 2010 में राजनीतिक हिंसा में संलिप्तता के मामले में अदालत में पेश होने पर जमानत पर रिहा किया गया। इस हिंसा में कई लोग मारे गये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 21:43

comments powered by Disqus