Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 20:58
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक ट्रेन में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।
सिबी के डीआईजी काजी हुसैन ने कहा, ‘‘विस्फोट जाफर एक्स्रप्रेस ट्रेन में हुआ। ट्रेन क्वेटा से रावलपिंडी जा रही रही थी।’’ विस्फोट के बाद ट्रेन में आग लग गई और उसका एक डिब्बा पूरी तरह नष्ट हो गया। इस डिब्बे में 80 लोग सवार थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद नजर ने बताया, ‘‘हमने ट्रेन से 11 शव बरामद किए हैं। वे बुरी तरह जले हुए थे।’’ एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एमएस सिविल अस्पताल में 30 लोगों का उपचार चल रहा है।
अस्पताल के डॉक्टर गुलाम सरवर ने कहा, ‘‘हमारे यहां अभी कोई शव अस्पताल नहीं लाया गया है।’’ एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि विस्फोटक यात्री ट्रेन के भीतर रखा गया था।’’ मौके पर आपात और राहत दल पहुंच रहे हैं। अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 17:05