Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 23:22

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत इलाके के एक सिनेमाघर में हुए तीन बम विस्फोटों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
विस्फोट पेशावर के सबसे पुराने सिनेमाघर शमा सिनेमा में हुआ। पजागी रोड स्थित इस सिनेमाघर के मालिक प्रभावशाली बिलोउर परिवार है।
बचाव अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटों में 12 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुए 20 लोगों को सरकारी लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। बिलोउर परिवार के कई सदस्य धर्मनिरपेक्ष रुख वाली आवामी नेशनल पार्टी के सदस्य हैं। इस सिनेमाघर में भारतीय फिल्मों का भी प्रदर्शन होता है।
पुलिस ने बताया कि सिनेमाघर के मालिकों को शमा सिनेमा पर उग्रवादियों के संभावित हमलों की धमकियां मिलती रही हैं। हाल के वर्षों में पेशावर में दूसरी बार किसी सिनेमाघर को निशाना बनाया गया है। अभी तक किसी समूह या संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 17:48