गर्भवती बेटी की हत्या करने वाले बाप को कोई पछतावा नहीं

गर्भवती बेटी की हत्या करने वाले बाप को कोई पछतावा नहीं

लाहौर : अपने पसंद के व्यक्ति से निकाह करने के अपराध में विभत्स तरीके से 23 वर्षीय गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई लेकिन उसके पिता ने आज कहा कि उन्हें अपने इस कृत्य को लेकर कोई ‘पछतावा’ नहीं है और उसने इसे झूठी शान के लिए हत्या का दर्जा दिया। महिला फरजाना परवीण के पिता मोहम्मद आजिम को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया।

उसने पुलिस से कहा, मुझे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि वह इसी की हकदार थी। फरजाना का निकाह कुछ ही महीनों पहले 45 वर्षीय मोहम्मद इकबाल से हुआ था। उसके पिता और भाईयों सहित परिवार के करीब 20 सदस्यों ने अदालत परिसर में ही उसकी हत्या कर दी थी।

फरजाना के परिजनों ने इकबाल पर अपहरण और जबरन निकाह करने का आरोप लगाया था। इस मामले की सुनवायी के दौरान वह अपने शौहर के बचाव में गवाही देने गयी थी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इकबाल भागने में सफल रहा।

इसबीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज कहा कि वह फरजाना की हत्या से बहुत व्यथित है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा, लाहौर उच्च न्यायालय परिसर से महज कुछ ही दूरी पर कल जिस तरह से फरजाना परवीण की हत्या की गयी उससे आयोग बहुत उद्ववेलित है।

उसका एकमात्र अपराध अपने पसंद के व्यक्ति से निकाह करना था, एक ऐसा अधिकार जो कानून हर बालिग व्यक्ति को देता है। लेकिन राज्य इस अधिकारी के उल्लंघनों और हिंसा को रोकने में असफल रहा है। दूसरी ओर फरजाना के शौहर इकबाल का कहना है कि वह अपनी पत्नी के हत्यारों के साथ समझौता नहीं करेंगे और कानूनी लड़ाई लडेंगे।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 23:13

comments powered by Disqus