‘एफबीआई ने 1990 में की थी नेल्सन मंडेला की जासूसी’

‘एफबीआई ने 1990 में की थी नेल्सन मंडेला की जासूसी’

‘एफबीआई ने 1990 में की थी नेल्सन मंडेला की जासूसी’वाशिंगटन : अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 1990 में दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की जासूसी की थी जब वह अमेरिकी दौरे पर थे। सरकारी दस्तावेजों के हवाले से यह बात सामने आई है।

अटलांटा स्थित एफबीआई के एक कार्यालय की ओर से 30 मई, 1990 को तत्कालीन एफबीआई प्रमुख विलियम सेसंस को भेजे गए एक ज्ञापन में मंडेला के दौरे का जिक्र किया गया था।

इसमें कहा गया था कि मंडेला के घेरे के निकट एक विश्वसनीय मुखबिर को तैनात किया गया है जो उनकी यात्रा को लेकर जानकारी देता रहेगा। मंडेला 27 वर्षों बाद रिहा होने के चार महीने बाद जून, 1990 में अमेरिका का दौरा किया था।

उनके इस दौरे के समय भी अमेरिका की सरकारी सूची में मंडेला की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) एक ‘आतंकी संगठन’ थी। अमेरिकी विदेश विभाग की आतंकी संगठनों की सूची में एएनसी का नाम 2008 तक शामिल था।

यह भी आरोप लगाया जाता है कि 1962 में सीआईए ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद करने वाले प्रशासन को सूचना दी थी जिसके बाद मंडेला की गिरफ्तारी हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 21:55

comments powered by Disqus