कराची एयरपोर्ट पर एफबीआई एजेंट गिरफ्तार : रिपोर्ट

कराची एयरपोर्ट पर एफबीआई एजेंट गिरफ्तार : रिपोर्ट

कराची : पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर आतंकवाद विरोधी आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक की पहचान एफबीआई एजेंट के रूप में हुई है।

बीते सोमवार की शाम जोएल कोक्स जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस्लामाबाद के लिए रवाना होने वाला था। उसी दौरान हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने उसके पास से 9एमएम की 15 गोलियां और एक पिस्तौल बरामद की।

एएसएफ ने बाद में कोक्स को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कल कोक्स को अदालत में पेश किया गया। उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी मामला दर्ज किया गया। अदालत ने उसे 10 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया।

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता मेगन ग्रेगोनिस ने कहा, ‘हम स्थिति से अवगत हैं और हम इस मामले का हल निकालने को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 20:24

comments powered by Disqus