Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 08:27

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मुख्य संघीय जांच एजेंसी के पास ‘अकाट्य सबूत ’ हैं कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने अवैध तरीके से 2007 में आपातकाल की घोषणा की । जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया । मुशर्रफ इस समय आपातकाल घोषित करने को लेकर देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं ।
237 पन्नों की संघीय जांच एजेंसी की रिपोर्ट में पूर्वी पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर खालिद मकबूल और एक पूर्व एटॉर्नी जनरल मलिक मुहम्मद कयूम को यह कहते हुए बताया गया है कि मुशर्रफ ने आपातकाल घोषित करने से पहले उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया ।
पाकिस्तानी कानून के मुताबिक मुशर्रफ को तत्कालीन प्रधानमंत्री शौकत अजीज से घोषणा से पहले सलाह-मशविरा करना चाहिये था । रिपोर्ट ने पूर्व कैबिनेट सचिव मासूम आलम रिजवी को यह कहते हुए बताया है कि अजीज ने आपातकाल घोषित करने के लिये कभी मुशर्रफ को सलाह नहीं दी ।
रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं का मानना है कि इस बात के अकाटय सबूत और ठोस दस्तावेजी साक्ष्य हैं कि मुशर्रफ ने आपातकाल की घोषणा अवैध ढंग से की । उसने मुशर्रफ पर अपने गुप्त मकसद के लिये फैसला लेने का भी आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 08:27