Last Updated: Monday, May 19, 2014, 14:11
सुवा : फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बैनिमारामा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपने संदेश में बैनिमारामा ने भारत के साथ फिजी के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक सहयोग का उल्लेख किया।
बैनिमारामा ने कहा कि फिजी की सरकार और जनता की तरफ से मैं आपको आम चुनाव में मिली जीत और भारत सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चयन के अवसर पर बधाई देता हूं। हाल में संपन्न हुआ चुनाव भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का नमूना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा आपका लोकतंत्र धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है, जिससे मेरी सरकार भी जुड़ा महसूस करती है।
बैनिमारामा ने कहा कि फिजी दोनों देशों के विकास के लिए मौजूदा संबंध को मजबूत करने की दिशा में देख रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 14:11