चीन के बाजार में आग, 16 मरे, 5 घायल

चीन के बाजार में आग, 16 मरे, 5 घायल

बीजिंग : दक्षिण चीन के शेनझेन शहर के एक बाजार में लगी आग में झुलसकर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।

सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग एक बजे सीमावर्ती हांग कांग के नजदीक शेनझेन जिले के गोंगमिंग के रांगजियान कृषि थोक बाजार में आग लग गयी। आग में झुलसकर 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।

टीवी के अनुसार आग बुझाने में लगभग दो घंटे का समय लगा। मलबा हटाने और मलबे से लोगों की तलाश का काम अभी भी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 20:13

comments powered by Disqus