Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 16:17
वाशिंगटन : ओलंपिक खेलों के लिए काले सागर की ओर जाने वाले दो अमेरिकी युद्धपोतों में से एक इटली से रवाना हो चुका है। सर्दी के मौसम में होने वाले खेल के दौरान अमेरिकियों की हिफाजत की दिशा में अमेरिकी कोशिशों का यह एक और संकेत है। एफबीआई ने कहा है कि कम से कम 24 एजेंट रूस के सोची के लिए जा रहे हैं। यहीं पर खेल का आयोजन होना है।
आतंकियों ने खेल में बाधा पैदा करने की धमकी दी है, जिसका 7-23 फरवरी तक आयोजन होगा। यूएसएस माउंट व्हीटने कल इटली के गाएटा से रवाना हुआ और नौसैन्य पोत यूएसएस टेलर के इटली के नेपल्स से आज रवाना होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 16:17