Last Updated: Friday, April 11, 2014, 23:38
दुबई : ओमान में एक सड़क दुर्घटना में एक भारतीय परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार दुर्घटना में सलालाह में बंदरगाह सेवा में योजनाकार के पद पर कार्यरत अब्दुल वहाब, उसकी पत्नी सैका अब्दुल वहाब और उनके तीन बेटे मारे गए।
दुर्घटना तब हुई जब ओमान के धोफर प्रांत के सलालाह में मंगलवार को पीड़ितों की कार एक दूसरे वाहन से टकरा गयी।
टाइम्स ऑफ ओमान की खबर के अनुसार मृतक परिवार मुंबई का रहने वाला था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 23:38