Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 22:10
दुबई : ओमान में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन बच्चों सहित पांच भारतीयों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘द ओमान टाइम्स’ के अनुसार, मस्कट से करीब 140 किलोमीटर दूर इबरा में समद अल शम्स के पास गुरुवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार नौ लोगों में से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुनील कुमार थरोल अपने परिवार और मित्र दीपू नायर और गोपु नायर के साथ जा रहे थे उसी दौरान इबरा में दुर्घटना हुई। लंदन निवासी गोपु ओमान में रहने वाले अपने भाई दीपू से मिलने आए थे। तीनों मृतकों की पहचान, केरल निवासी थरोल और श्रीजा थरोल के बच्चों वेद (11) और वैभव (3) के रूप में तथा गोपु नायर के पुत्र के रूप में हुई है। थरोल और गोपु दोनों की पत्नियां श्रीजा और अधु अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं ।
दूसरी दुर्घटना गुरुवार को ही खधारा के हाइपर मार्केट में हुई। पर्यटन के लिए ओमान आए अनिल कुमार (39) को किसी तेज गति के वाहन ने टक्कर मारा और वहां से फरार हो गया। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दिन हुई तीसरी दुर्घटना में इबरा टेक्नीकल कॉलेज की व्याख्याता की माता विमला कुमारी के वाहन की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। इसमें 60 वर्षीय विमला की मौत हो गई। अपनी बेटी से मिलने के लिए पर्यटक वीजा लेकर यहां आयीं विमला के पति और बेटी का इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 22:10