बांग्लादेश में बीएनपी की रैलियों के दौरान हिंसा, 5 लोगों की मौत

बांग्लादेश में बीएनपी की रैलियों के दौरान हिंसा, 5 लोगों की मौत

बांग्लादेश में बीएनपी की रैलियों के दौरान हिंसा, 5 लोगों की मौतढाका : अगले आम चुनावों की देखरेख के लिए तटस्थ कार्यवाहक सरकार की मांग को लेकर देशभर में शुक्रवार को आयोजित मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की रैलियों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए।

बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने एक विशाल रैली को यहां संबोधित करते हुए उनकी मांग पर वार्ता शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना को अल्टीमेटम दिया। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो उनकी पार्टी 27 अक्तूबर से 60 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगी।

दक्षिणपूर्वी काक्स बाजार में बीएनपी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। चांदपुर जिले में भी सुरक्षाबलों के साथ झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। एक प्रदर्शनकारी की मौत जालधका में हुई जब रैपिड एक्शन बटालियन ने जमात ए इस्लामी के समर्थकों पर गोलियां चला दीं।

सत्तारूढ़ दल द्वारा यहां बंगबंधु एवेन्यू में अपने केन्द्रीय कार्यालय के सामने जवाबी रैली आयोजित करने के बाद उन्होंने कहा कि शेख हसीना आपको वार्ता के लिए आमंत्रित करने के लिए किसी भी समय फोन करेंगी।
नासिम ने सवाल किया कि जिया सरकार को गैरकानूनी कैसे घोषित कर सकती हैं क्योंकि संविधान के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी का कार्यकाल 25 जनवरी 2014 को पूरा होगा।

विपक्ष एवं सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव और हिंसा होने के डर से ढाका में ज्यादातर लोग आज अपने घरों में ही रहे और सड़कें सूनी नजर आईं।

ढाका में, टीवी चैनलों ने खबर दी कि अज्ञात लोगों ने एक मंत्री और एक विपक्ष समर्थित वकील के आवास के सामने देसी बम फेंके। ढाका में रैली के बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने पुलिस पर दो देसी बम फेंके। अधिकारियों ने गुरुवार रात पाबंदी में ढील देते हुए राजधानी में प्रस्तावित रैली के आयोजन की अनुमति दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 21:40

comments powered by Disqus