पाकिस्तान में ट्रेन में बम विस्फोट में पांच की मौत

पाकिस्तान में ट्रेन में बम विस्फोट में पांच की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में क्वेटा जाने वाली जफर एक्सप्रेस पर किए गए एक बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गए ।

रावलपिंडी से चलने वाली ट्रेन अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डेरा मुराद जमाली जिले से गुजर रही थी कि उसी दौरान इसमें विस्फोट हुआ जिससे यात्री ट्रेन के चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए।

मीडिया रिपोटरे में पहले बताया गया था कि यह एक आत्मघाती हमला था लेकिन सरकारी पाकिस्तान रेडियो ने बताया कि यह एक रिमोट संचालित बम विस्फोट था। आपात और राहत टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है ।

सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है । घटना की जांच की जा रही है । (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 13:12

comments powered by Disqus