Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 17:52
काठमांडू : नेपाल में एक 120 साल की महिला ने संविधान सभा के चुनाव में मतदान कर इतिहास रच दिया। वहीं सौ साल से अधिक आयु के चार अन्य लोगों ने भी मतदान में हिस्सा लिया।
120 साल की जानकी देवी पंटा ने बैताडी में दशरथ नगर पालिका में सुबह मतदान किया। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इसी प्रकार 112 साल की कौशिला बोगाती ने पश्चिमी नेपाल के लामजुंग जिले में छिसपानी गांव में मतदान किया।
112 साल के ही एक अन्य बुजुर्ग खावीलाल कामी ने डिलेख जिले के सेरी गांव में मतदान किया। 104 साल की मनमती भट्टा ने लामजुंग जिले के छिसपानी गांव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
101 साल के लाल बहादुर राय ने बताया कि वह मतदान करने के लिए दो घंटे पैदल चलकर मतदान केंद्र पर पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 17:52