Last Updated: Monday, May 26, 2014, 17:23

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के भारत की नई सरकार के कदम की सराहना करते हुए चीन ने सोमवार को कहा कि भारत-पाक संबंधों के बेहतर होने से क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास में योगदान मिलेगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने कहा, ‘‘हमनें इस हालिया घटनाक्रम पर गौर किया है हम इसका स्वागत करते हैं। भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देश दक्षिण एशिया में बड़े देश हैं। भारत-पाकिस्तान संबंधों के बेहतर होने से न सिर्फ दोनों देशों के हित सधेंगे बल्कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास में भी मदद मिलेगी।’’
गांग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘दोनों देशों के मित्र और पड़ोसी होने के नाते चीन भारत-पाकिस्तान संबंध में निरंतर सुधार देखना चाहेगा। हम आशा करते हैं कि इस तरह की चीजें जारी रखी जाए ताकि भारत और पाकिस्तान साझा विकास को महसूस कर सकें और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता कायम रख सकें।’’
अधिकारियों ने बताया कि मोदी को आपैचारिक तौर पर बधाई देने के लिए चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग द्वारा कल उन्हें फोन किए जाने की उम्मीद है जिस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों की गति पर भी चर्चा कर सकते हैं। छिन ने कहा, ‘‘हम मोदी को नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हैं। चीन अच्छे पड़ोसी देश बनाने और भारत के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर अधिक ध्यान देता है।’’
गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राजदूत अशोक के. कंठ के साथ यहां अपनी बैठक के दौरान औपचारिक रूप से मोदी को बधाई दी थी और एक विशेष संदेश भेजकर संबंध मजबूत करने की कामना की थी। कंठ मंगलवार को चीन के स्टेट काउंसलर यांग जियेची से मिलने वाले हैं जो चीन-भारत सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं। बैठक के दौरान मोदी सरकार के तहत द्विपक्षीय संबंध सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
मोदी को शुभकामना देते हुए छिन ने कहा कि चीन नये प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार के साथ संयुक्त कोशिशें करने के प्रति आशावादी है और साक्षा विकास तथा क्षेत्रीय शांति, स्थिरता एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दोस्ताना सहयोग पर जोर देगा।
चीनी सरकार मोदी से औपचारिक तौर पर संपर्क करने के लिए उनके प्रधानमंत्री का पद भार संभालने का इंतजार कर रही है वहीं चीन की आधिकारिक मीडिया में कई आलेखों में उनके नेतृत्व में सकारात्मक द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया गया है। यहां की मीडिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी द्वारा की गई चीन की चार यात्राओं का जिक्र किया है। भारत में सबसे ज्यादा गुजरात में ही चीन ने 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 17:23