Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 16:45

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत के लिए तीन न्यायाधीशों के नाम को मंजूरी दे दी है। तीनों न्यायाधीशों का चुनाव श्रेष्ठता के आधार पर किया गया है।
विशेष अदालत की अध्यक्षता सिंध उच्च न्यायालय के न्यायाधीश फैजल अरब करेंगे, जबकि बलूचिस्तान उच्च न्यायालय की न्यायाधीश सैयद ताहिरा सफदर और लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यावर अली इसके सदस्य होंगे। सरकार ने न्यायाधिकरण को अधिसूचित कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद छह के तहत मुशर्रफ के खिलाफ मामले की शुरुआत करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के नाम भेजे गए थे।
इन न्यायाधीशों में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के नूरुल हक एन. कुरैशी, लाहौर उच्च न्यायालय के यावर अली और सिंध उच्च न्यायालय के फैजल अरब, बलूचिस्तान उच्च न्यायालय की सैयद ताहिरा सफदर और पेशावर उच्च न्यायालय के याहया अफरीदी के नाम शामिल हैं। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, ये नाम सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को भेजे गए थे।
सरकार ने सोमवार को मुशर्रफ मामले की सुनवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय से तीन सदस्यी विशेष अदालत के गठन की मांग की थी, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी ने उच्च न्यायालयों से न्यायाधीशों के नाम भेजने को कहा था। देश के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 16:45