Last Updated: Monday, February 10, 2014, 10:21
मेलबर्न : गर्मी के कारण पूरे दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भयंकर आग लग गयी और सूखी हवा चलने से कम से कम 20 मकान आग की चपेट में आ गए। आग से एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया है। विक्टोरिया के दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी इयून फर्ग्यूसन ने बताया कि कल देर रात आग लगने के कारण कम से कम 20 घर नष्ट हो गये हैं।
नुकसान का आकलन किया जाना है। फग्र्यूसन ने बताया कि रविवार से आग की विभीषिका में कमी आयी है। वर्ष 2009 के बाद से पहली बार राज्य में ऐसी भीषण आग लगी है। वर्ष 2009 में आग लगने से लगभग 173 लोगों की मौत हो गयी और 2000 से अधिक घर नष्ट हो गये थे। फर्ग्यूसन बताया कि मेलबर्न के उत्तर में स्थित यह शहर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है और यहां आज भी खतरा बरकरार है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 10:21