Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 11:32
एथेंस : यूनान के पूर्व परिवहन मंत्री मिकालिस लियापिस को यातायात नियमों का लागातार उल्लंघन करने के मामले में एथेंस के दक्षिणवर्ती तटीय उपनगर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले लियापिस 2004-2007 के बीच परिवहन मंत्री सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं। उन्हें यातायात का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है। एक नियमित जांच में यातायात पुलिस ने पाया कि उनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था और उनकी जीप का पंजीयन नंबर अवैध था, जिसका बीमा भी नहीं किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 11:32