पूर्व इजराइल प्रधानमंत्री शैरोन को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

पूर्व इजराइल प्रधानमंत्री शैरोन को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

यरूशलम : इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शैरोन को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इजराइल उन्हें नायक तो फलस्तीनी एक युद्ध अपराधी मानते हैं। शैरोन के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को सेना के छह जनरल कंधा देंगे। यहां के 11वें प्रधानमंत्री बने शैरोन को नागेव स्थित एक कब्रिस्तान में उनकी पत्नी लिली की कब्र के निकट दफन किया जाएगा।

उनकी अंतिम विदाई के मौके पर हजारों लोगों के उमड़ने की संभावना है। उनकी अंतिम यात्रा की शुरुआत इजराइल संसद नेसेट से होगी। इस मौके पर आयोजित एक समारोह में इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और कुछ दूसरे विशिष्ट लोग संबोधन देंगे। शैरोन के बेटों ओमरी और गिलाद ने लोगों का आह्वान किया है कि वे उनके पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न होने दें। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 19:03

comments powered by Disqus