Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 12:07

मालेः मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और देश के राष्ट्रपति चुनाव में आगे चल रहे मोहम्मद नशीद को अल कायदा के गुर्गो से जान का खतरा है। उनके कार्यालय ने शुक्रवार को यह दावा किया। हवीरु ऑनलाइन के मुताबिक, एक बयान में नशीद के कार्यालय ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करने का ठेका अल कायदा के दो गुर्गो को दिया गया है और वे अभी माले में मौजूद हैं।
नशीद के कार्यालय ने रक्षा मंत्रालय के खुफिया तंत्र से मामले की जांच करने का अनुरोध करते हुए परिणाम की जानकारी देने को कहा है। देश के चौथे राष्ट्रपति के रूप में 2008 से 2012 तक काम कर चुके नशीद को उपराष्ट्रपति मोहम्मद वाहिद ने फरवरी 2012 में अपदस्थ कर दिया। इस घटना को पूर्व राष्ट्रपति ने विद्रोह करार दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 12:06