पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर्स की गोली मारकर हत्या

पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर्स की गोली मारकर हत्या

पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर्स की गोली मारकर हत्याकाराकास: पूर्व मिस वेनेजुएला और अभिनेत्री मोनिका स्पीयर की एक डकैती की वारदात के दौरान गोली मारकार हत्या कर दी गई। वह 29 साल की थी। वारदात के समय स्पीयर की पांच वर्षीया बेटी उनके साथ थी। वेबसाइट 'इऑनलाइन डॉट काम' के मुताबिक, घटना सोमवार को हुई, जब स्पीयर की कार प्यूटरे कैबेलो-वेलेनसिया राजमार्ग पर खराब हो गई। बदमाशों ने स्पीयस और उनके पूर्व पति हेनरी थॉमस बेरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेरी और स्पीयर की बेटी माया को भी टांग में गोली लगी, लेकिन उसे बचा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि मामूली सी सड़क दुर्घटना के कारण उनकी टोयोटा कोरोला कार में खराबी आ गई थी। तभी कुछ हथियारबंद अपराधियों को देखकर उन्होंने खुद को कार में बंद कर लिया। डकैती के इरादे से आए अपराधियों ने कार पर गोलीबारी कर दी।

स्पीयर ने 2004 में मिस वेनेजुएला का ताज जीता था और 2005 में थाइलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में वेनेजुएला का प्रतिनिधित्व किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 17:54

comments powered by Disqus