चार चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया: अभियोजन

चार चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया: अभियोजन

चार चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया: अभियोजनमॉकपो (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरिया के एक अभियोजक ने कहा कि डूबी हुई नौका के चार चालक दल के सदस्यों को मुसाफिरों की हिफाजत न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ अभियोजक अहं संग-डॉन ने संवाददाताओं को कहा कि नौका को छोड़ने के लिए प्रमुख इंजीनियर सहित तीन चालक दल के सदस्यों पर आरोप हैं।

अहं ने कहा कि अभियोजक इस पर विचार कर रहा है कि अदालत से औपचारिक गिरफ्तारी के लिए वॉरंट मांगें जिससे जांच करने के लिए ज्यादा वक्त मिल सके। गौरतलब है कि औपचारिक वॉरंट के बिना दक्षिण कोरियाई को 48 घंटों तक हिरासत में रखा जा सकता है।

नौका के कप्तान और अन्य चालक दल के सदस्यों को लापरवाही और जरूरत के समय लोगों को छोड़ने के संदेह में पहले ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हादसे में अबतक 64 शव बरामद किए जा चुके हैं और 240 अब भी लापता हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 10:59

comments powered by Disqus