Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 08:46
बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के सबसे बड़े शहर हार्बिन में पिछले 50 वर्षों का सबसे भयंकर बर्फानी तूफान आया है। संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि शहर से बर्फ साफ करने के लिए हजारों लोगों को लगाया गया है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 1961 में पहली बार रोजाना आधार पर मौसम परिस्थितियों को दर्ज करने की शुरुआत होने के बाद से यह सबसे भयंकर तूफान है। शिन्हुआ ने बताया कि पड़ोसी जिलिन प्रांत में इस तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 08:46